बिलासपुर (अविरल समाचार)। कलेक्टर डॉ. संजय अलंग ने आज सिम्स पहुंचकर बीमार बच्चों का हालचाल जाना। उल्लेखनीय है कि तखतपुर क्षेत्र में शनिवार को कृमिनाशक दवा खाने के बाद कुछ बच्चों की तबीयत बिगड़ी थी। जिनमें से दो बच्चियों खुशबू बंजारे और आकांक्षा को सिम्स में भर्ती कराया गया था। सिम्स पहुंचकर कलेक्टर ने डॉक्टरों को दोनो बच्चियों का बेहतर ईलाज करने के निर्देश दिये। डॉक्टरों ने कलेक्टर को बताया कि दोनो बच्चियों की तबीयत में काफी सुधार है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी. बी. बोर्डे ने बताया कि कृमिनाशक दवा से साईड इफेक्ट नहीं होता है, बल्कि कुछ प्रकरणों में बच्चों को जी मिचलाना और उल्टी की शिकायत आती है।