बांग्लादेश के खिलाफ टी20 के लिए फिट हुए रोहित

नई दिल्ली (एजेंसी). भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ तीन नवंबर को होने वाले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले चोटिल हो गए. मैच की तैयारियों के दौरान शुक्रवार को थ्रोडाउन के दौरान गेंद रोहित की बायीं जांघ पर लग गई जिससे उन्हें नेट सत्र छोड़कर जाना पड़ा. लेकिन मेडिकल जांच में उनकी चोट गंभीर नजर नहीं आई और उन्‍हें मैच खेलने के लिए फिट करार दिया है. वे दिल्‍ली में बांग्‍लादेश के खिलाफ होने वाले पहले टी20 मैच के लिए उपलब्‍ध रहेंगे. विराट कोहली की अनुपस्थिति में रोहित तीन मैचों की टी20 सीरीज में टीम की अगुआई करेंगे.

रोहित को प्रैक्टिस के शुरू में ही गेंद लग गई. कुछ थ्रोडाउन के बाद एक तेज गेंद उनकी बायीं जांघ पर लग गई. वह तुरंत ही नेट सत्र को छोड़कर चले गए और यह दिख रहा था कि जिस तेजी से थ्रोडाउन गेंद उनकी ओर आई थी, वह उससे खुश नहीं थे.

भारतीय टीम ने बायें हाथ के थ्रोडाउन विशेषज्ञ को रखा है ताकि खिलाड़ी प्रतिद्वंद्वी टीम के बायें हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान का सामना अच्छी तरह कर सकें. आमतौर पर बल्लेबाज नेट में गेंदबाजों का सामना करने से पहले लय हासिल करने के लिए थ्रोडाउन लेते हैं. चोट के बाद रोहित ने उपचार कराया और वे शुक्रवार को दोबारा नेट सत्र में हिस्सा लेने नहीं उतरे.

Related Articles