हावड़ा (एजेंसी)। पश्चिम बंगाल में बीजेपी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के बीच हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही। बीजेपी ने हावड़ा में टीएमसी पर ‘जय श्री राम’ बोलने वाले पार्टी समर्थक की हत्या करने का आरोप लगाया है। राज्य में हो रही लगातार हिंसा पर कल राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने केंद्र सरकार को रिपोर्ट सौंपी है।
राज्य पुलिस ने हावड़ा में 43 साल के समतुल डोलोई की मौत की पुष्टि की है, जिसका शव अमता थाना क्षेत्र के सरपोता गांव में खेत में मिला। हालांकि मौत के कारणों पर अधिकारियों ने कुछ भी नहीं कहा। स्थानीय सूत्रों के अनुसार डोलोई रविवार रात एक समारोह में गया था लेकिन घर नहीं लौटा। उसका शव सोमवार को मिला जिसके गले में फंदा था।
बीजेपी की हावड़ा ग्रामीण इकाई के अध्यक्ष अनुपम मलिक ने दावा किया कि डोलोई उनकी पार्टी का समर्थक था और ‘जय श्री राम’ बोलने पर तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने उसकी हत्या कर दी। वहीं, तृणमूल कांग्रेस के विधायक समीर पांजा ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि निष्पक्ष जांच के बाद ही सच सामने आएगा।