बंगाल : भाजपा-तृणमूल के बीच झड़प जारी, परगना में टीएमसी नेता की हत्या, बर्दवान में घर-दुकानें जलाई गयी

कोलकाता (एजेंसी)। पश्चिम बंगाल में चुनाव थमने के बावजूद भी राजनीतिक हिंसा नहीं रुक रही है। नॉर्थ 24 परगना के दमदम में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक नेता की गोली मार कर हत्या कर दी गई। टीएमसी नेता की पहचान दमदम नगर निगम के वार्ड (6) अध्यक्ष निर्मल कुंडू के रुप में हुई है। परिजनों के मुताबिक, तीन बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे और उन्होंने गोली मार दी। घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। टीएमसी ने इस घटना के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है।

हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान दमदम में भाजपा और टीएमसी के बीच करीबी लड़ाई देखी गई है। यहां टीएमसी के सौगत रॉय ने भाजपा के सामिक भट्टाचार्य को बहुत कम वोटों के अंतर से हराया था।

वहीं बर्दवान में भी कल शाम को बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। दोनों तरफ के लोगों ने कई घरों और दुकानों में आग लगी दी। बताया जा रहा है कि चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद बर्दवान में पार्टी कार्यकर्ता मिठाई बांट रहे थे, जिसे लेकर उनकी टीएमसी कार्यकर्ताओं से झड़प हो गई। बीजेपी नेताओं का आरोप है कि हिंसा ममता बनर्जी के कार्यकर्ताओं ने की।

Related Articles