प. बंगाल: सिलीगुड़ी में सोने के 60 बिस्कुट के साथ 3 गिरफ़्तार

सिलीगुड़ी (एजेंसी)। पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में खुफिया राजस्व निदेशालय (डीआरआई) ने सोने के 60 बिस्कुट बरामद किए हैं। इनकी कीमत 3.8 करोड़ रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने इसमें 3 लोगों को भी गिरफ्तार किया है।

सभी आरोपियों को अदालत के सामने पेश किया गया। जिसके बाद कोर्ट ने पूछताछ के लिए जेल भेज दिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। जानकारी के मुताबिक, रविवार रात डीआरआई ने सिलीगुड़ी में विशेष अभियान चलाया। इसी दौरान डीआरआई की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी जब टीम के सदस्यों ने एक कार की सीट के नीचे से 10 किलो के सोने बिस्कुट बरामद किए।

सोने की तस्करी के आरोप में जांच एजेंसी ने 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक तीनों आरोपी मिजोरम के रहने वाले हैं। बरामद किए गए बिस्कुट का वजन 9.96 किलोग्राम बताया जा रहा है। जांच अधिकारी आरोपियों से पूछताछ में इस बात को जानने की कोशिश कर रहे हैं कि विदेश में बने ये बिस्कुट कहां से, कैसे और कब लाया गया। साथ ही जांच अधिकारियों को यह भी पता लगाना होगा कि वो इसे कहां सप्लाई करने वाले थे।

Related Articles