मालदा (एजेंसी). भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद खगेन मुर्मू ऑनलाइन ठगी के शिकार हो गए. सांसद का दावा है कि उनके बेटे ने पिछले दिनों ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन से सैमसंग का फोन बुक किया था. कुछ दिनों के बाद फोन डिलीवर किया गया तो डब्बा रेडमी 5ए का था और फोन की जगह डब्बे में पत्थर भरा था.
पश्चिम बंगाल के मालदा नॉर्थ से सांसद खगेन मुर्मू ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि हम इस मुद्दे को लोकसभा में उठाएंगे. उन्होंने कहा, “शुरुआत में मुझे तो आश्चर्य हुआ कि मुझे सैमसंग की बजाय Redmi 5A का बॉक्स दिया गया. बॉक्स को खोला गया तो मुझे मार्बल के कुछ टुकड़े मिले.”
उन्होंने बताया कि दिवाली के दिन फोन आया और मैं घर पर नहीं था. रिपोर्ट के मुताबिक, सांसद की पत्नी ने 11,999 रुपये कैश देकर फोन रिसीव किया था. सांसद खगेन मुर्मू ने कहा कि मैंने सोमवार को जब फोन खोला तो डिब्बे में मार्बल के कई टुकड़े मिले. पुलिस ने सांसद की शिकायत के बाद कार्रवाई की बात कही है.