प. बंगाल: ‘जय श्री राम’ का नारा नहीं लगाया तो ट्रेन से दिया धक्का, दीदी ने किया मुआवजे का एलान

कोलकाता (एजेंसी)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में ट्रेन से धकेल दिए जाने पर घायल हुए तीन लोगों को मुआवजा देने की घोषणा की है। बता दें कि चलती ट्रेन से एक मदरसा शिक्षक और दो अन्य व्यक्ति को धक्का देने की घटना कोलकाता में सोमवार को घटी। इन्हें कथित तौर पर ‘जय श्रीराम’ का नारा नहीं लगाए जाने के बाद ट्रेन से धक्का दिया गया था।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “मैंने पीड़ितों से बात की है और तीनों के लिए 50-50 हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। हमलोग ऐसी घटनाओं की निंदा करते हैं और मामले में पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। हम राज्य में ऐसी चीजें नहीं होने देंगे।” घटना में मामूली रूप से जख्मी हुए हाफिज मोहम्मद शाहरुख हलदर ने कहा, “कुछ लोगों के समूह ने मुझ पर और दो अन्य पर हमला किया। हमलोगों को पीटा गया और फिर हम सभी को पार्क सर्कस रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से बाहर फेंक दिया गया।”

सीएम ममता बनर्जी ने भाटपाड़ा राजनीतिक हिंसा के पीड़ितों के लिये भी मुआवजे की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने बुधवार को कहा कि राज्य में अपराधियों के सफाये के लिए मुठभेड़ के ‘उत्तर प्रदेश मॉडल’ का समर्थन करने वाले बीजेपी नेताओं के खिलाफ पुलिस को संज्ञान लेना चाहिए। ममता बनर्जी ने समूचे भारत में लिचिंग की घटनाओं की निंदा करते हुए कहा कि यह देश हर नागरिक का है भले ही उसकी जाति, नस्ल और धर्म कुछ भी हो।

Related Articles