प्रदीप टंडन फिक्की छत्तीसगढ़ के पुनः अध्यक्ष

रायपुर (अविरल समाचार)। फिक्की (Ficci) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के अध्यक्ष प्रदीप टंडन (Pradip Tandon) का कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया हैं। यह उपलब्धि उन्हें उनके निवर्तमान कार्यकाल को देखते हुए प्रदान की गईं हैं। उनके अध्यक्षीय कार्यकाल में फिक्की छत्तीसगढ़ (Ficci Chhattisgarh) ने देश में अपनी अलग पहचान बनाई हैं।

यह भी पढ़ें :

राजस्थान विधानसभा में भी CAA के खिलाफ प्रस्ताव पारित

फिक्की के दिल्ली ऑफिस में दिसंबर के अंतिम सप्ताह में आहूत वार्षिक बैठक के बाद, प्रदीप टंडन का कार्यकाल 1 वर्ष के लिए छत्तीसगढ़ में और बढ़ा दिया गया है। इस प्रकार नए अध्यक्ष के रूप में आगामी वर्ष में भी वे कार्य करते रहेंगे। प्रदीप टंडन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को एवं दिल्ली ऑफिस को सहयोग एवं आगामी समय में आपसी तालमेल के लिए धन्यवाद एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।

यह भी पढ़ें :

200 करोड़ क्लब में शामिल हुई अजय देवगन कि ‘तानाजी’

उल्लेखनीय हैं कि छत्तिसगढ़ में फिक्की के कार्यों ने उद्योगों और सरकार के बीच में समन्वय स्थापित करने में अपनी महती भूमिका दर्ज की है। जिसमे प्रदीप टंडन कि भूमिका अध्यक्ष के रूप में सराही गई थी।

यह भी पढ़ें :

अंतरराष्ट्रीय सूफी संगीत नृत्यांगना मंजरी चतुर्वेदी ने की मोतीलाल वोरा से सौजन्य भेंट

Related Articles