पूर्व CM अजीत जोगी के बाएं हाथ के अंगूठे में देखी गई मूवमेंट, लेकिन हालत पहले जैसे ही

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी (Ajit Jogi) की हालत पहले जैसे ही बनी हुई है, लेकिन देर रात उनके बाएं हाथ के अंगूठे में दो बार थोड़ी मूवमेंट देखने को मिली है. जिससे डॉक्टरों की उम्मीद जगी है कि जोगी के स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है. हालांकि उनकी स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है.

जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक अजीत जोगी की स्थिति पहले जैसी ही बनी हुई है. मष्तिष्क की गतिविधियां बेहद कम हैं. उनका हृदय, ब्लड प्रेशर और यूरिन आउटपुट नियंत्रित है. उन्हें वेंटीलेटर के माध्यम से सांस दी जा रही है. इसके साथ ही 13 मई की रात अजीत जोगी के बाएं हाथ के अंगूठे में दो बार थोड़ी हलचल (मूवमेंट) देखी गई है. जिस समय उनके अंगूठे में हलचल हुई उस समय बेटे अमित जोगी वहां मौजूद थे. डॉक्टरों द्वारा उनके स्वास्थ्य पर लगातार नज़र रखी जा रही है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी को हार्ट अटैक आने के बाद 9 मई को देवेंद्र नगर स्थित श्री नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिस समय उन्हें हार्ट अटैक आया, तब वो गंगा इमली खा रहे थे. अजीत जोगी अभी अस्पताल में कोमा में हैं.

Related Articles