नई दिल्ली (एजेंसी)। समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने सोमवार को अपना इस्तीफा देने के बाद आज आधिकारिक रूप से भाजपा की सदस्यता ले ली। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादव की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए।
बता दें कि इस साल हुए लोकसभा चुनाव में नीरज अपनी परंपरागत सीट बलिया से टिकट मांग रहे थे, लेकिन सपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया। माना जा रहा है कि इसी बात पर नीरज पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रहे थे। हालांकि, नीरज ने इस्तीफे के पीछे व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया था।
नीरज शेखर का राज्यसभा कार्यकाल नवंबर 2020 तक था। कहा जा रहा है नीरज शेखर को भाजपा 2020 में उत्तर प्रदेश से राज्यसभा में भेज सकती है। बता दें कि साल 2007 में अपने पिता के देहांत के बाद खाली हुई बलिया की सीट से नीरज ने चुनाव लड़ा था और भारी मतों से जीते थे।