नई दिल्ली (एजेंसी)। लोकसभा चुनाव के चलते राजनीतिक उठा-पटक में फसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आधारित बायोपिक फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ अब रिलीज़ होने को तैयार है। चुनावी आचार संहिता और मतदाताओं को एक पार्टी विशेष या व्यक्ति विशेष की तरफ आकर्षित करने जैसे कारणों के चलते यह फिल्म लगातार सुर्ख़ियों में बनी रही लेकिन चुनावी महौल में रिलीज़ होने में असफल रही। यह फिल्म पहले 12 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी लेकिन विपक्ष और अन्य राजनीतिक दलों ने फिल्म को बैन लगवाने या चुनाव के बीच रिलीज़ ने करने के लिए लगातार सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया।
इन याचिकाओं का असर ये हुआ कि आयोग ने फिल्म की रिलीज पर मतदान के सारे चरण पूरे होने तक रोक लगा दी। इस दौरान फिल्म की तमाम प्रचार सामग्री भी सोशल मीडिया और इंटरनेट से फिल्म के निर्माताओं को हटानी पड़ी। फिल्म में विवेक ओबेरॉय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किरदार कर रहे हैं। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के किरदार में मनोज जोशी दिखेंगे। फिल्म को ओमंग कुमार ने निर्देशित किया है।
रोक लगने के बाद मीडिया से बातचीत में फिल्म के निर्माता संदीप सिंह ने कहा था, ‘देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमने देश के कानूनों का सम्मान किया है। अब दर्शकों की उत्सुकता का सम्मान करते हुए हमने फिल्म को आम चुनाव के नतीजे आने के ठीक अगले दिन यानी 24 मई को रिलीज करने का फैसला किया है। अब शायद किसी को इससे परेशानी नहीं होगी, ये अलग बात है कि फिल्म का प्रचार करने के लिए इसके चलते हमें ज्यादा समय नहीं मिलेगा।’
कल फिल्म का नया ट्रेलर लांच किया गया, इसे यूट्यूब पे देखा जा सकता है। नया पोस्टर भी रिलीज़ किया गया जिसमे रिलीज़ की नई तारीख लिखी हुई है साथ ही पोस्टर में एक लाइन केंद्रित की गयी है “अब कोई नहीं रोक सकता”। नए पोस्टर और नए रिलीज़ डेट की जानकारी फिल्म बिज़नेस एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्विटर पे दी। उनके ट्विटर पेज से यह भी जानकारी मिली की अहमदाबाद में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी फिल्म के स्पेशल स्क्रीनिंग में उपस्थित हुए। वहां उन्होंने फिल्म के अभिनेताओं और निर्माताओं से मुलाकात की।