लाहौर (एजेंसी)। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तेज गेंदबाज वहाब रियाज और मोहम्मद आमिर को वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम में जगह दी है। 30 मई से इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में सोमवार को शामिल कर लिया। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 4-0 की हार झेलने के बाद पीसीबी ने वर्ल्ड कप टीम में बदलाव करने का फैसला किया।
इससे पहले पीसीबी ने 18 अप्रैल को 15 सदस्यीय शुरुआती टीम की घोषणा की थी। इस टीम से आबिद अली और जुनैद खान को बाहर कर आसिफ अली और आमिर को शामिल किया गया। अब फहीम अशरफ के स्थान पर रियाज़ को अंतिम रूप से चुनी गई टीम में शामिल किया गया है।
वहाब के चयन को लेकर पीसीबी की चयन समिति के प्रमुख इंजमाम उल हक ने कहा, “इंग्लैंड के साथ जारी वनडे सीरीज़ में हमारे गेंदबाज़ों का प्रदर्शन स्तरीय नहीं रहा और इसी को देखते हुए हमने ये बदलाव किए हैं। हम हालांकि यह भी जानते हैं कि वर्ल्ड कप के दौरान हमारा सामना अधिकांश बैटिंग विकेट से होगा।”
विश्व कप के लिए पाकिस्तानी टीम: सरफराज अहमद (विकेटकीपर और कप्तान), आसिफ अली, बाबर आजम, फखर जमान, हैरिस सोहेल, हसन अली, इमद वसीम, इमाम उल हक, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, शादाब खान, शाहीन शाह, शोएब अफरीदी और वहाब रियाज।