पति निक जोनास के साथ इन संस्थानों को प्रियंका ने दी डोनेशन, की ये खास अपील

 

नई दिल्ली(एजेंसी)  : कोरोना वायरस ने देश ही नहीं दुनियाभर में लाखों लोगों को प्रभावित किया हुआ है. इससे कई हजार लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं. ऐसे में दुनियाभर के लोग इस मुश्किल घड़ी में उन लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. आज प्रियंका चोपड़ा भी पति निक जोनास के साथ मदद के लिए आगे आए हैं.

प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि उन्होंने अपने पति के साथ मिलकर कई संस्थाओं को डोनेशन दी है. जो जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा ने एक वीडियो शेयर की है. जिसमें कई संस्थान और उनसे जुड़े लोग नजर आ रहे हैं. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ”ये सभी ऑर्गेनाइजेशन कोविड 19 वायरस से लड़ने में लोगों की मदद कर रहे हैं. ये भूखों को खाना खिला रहे हैं, डॉक्टर्स की मदद कर रहे हैं. कम कमाई वाले लोंगो की मदद कर रहे हैं. जिनके पास घर नहीं है और जो अपने लिए भोजन नहीं जुटा पा रहे हैं. उनकी मदद कर रहे हैं.”

प्रियंका ने एक अन्य ट्वीट में कई संस्थानों के नाम लिखे और बताया कि उन्होंने इन्हें डोनेशन दी है. इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया और कहा कि मदद के लिए बढ़ाया गया कोई भी हाथ छोटा नहीं होता.

उन्होंने लिखा, जो भी लोग मदद के लिए आगे आए हैं उनके सहयोग के लिए शुक्रिया. जरूरतमंदों को आप लोगों की मदद की भी जरूरत है और आप लोग भी आगे आएं और डोनेट करें. मेरी स्टोरी में जिनके लिंक दिए गए हैं मैं उन सभी से जुड़ी हूं. कोई भी मदद छोटी या बड़ी नहीं होती. हम मिलकर इन हालातों से लड़ सकते हैं.

Related Articles