पठानकोट पर आतंकी हमले की आशंका से हाई अलर्ट जारी

पठानकोट (एजेंसी)। पाकिस्तान बॉर्डर से सटे हुए पठानकोट पर एक बार फिर आतंकी खतरे का साया मंडरा रहा है। यही वजह है कि सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट मोड पर कर दिया गया है। दरअसल पठानकोट सिटी और कैंट रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। चिट्ठी में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का जिक्र किया गया है।

धमकी मिलने के बाद आरपीएफ ने सभी अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा है। अवैध पार्किंग पर खास तौर पर निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। कहा जा रहा है कि आतंकी हमले के लिए अवैध पार्किंग में रखी गाड़ियों का इस्तेमाल हो सकता है। आरपीएफ ने संदिग्ध सामान दिखने पर 182 नंबर पर फोन करने की अपील की है।

पुलिस और प्रशासन इस चिट्ठी को गंभीरता से ले रहा है, क्योंकि पहले भी पठानकोट में आतंकी हमला हो चुका है। जनवरी 2016 में पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमला हुआ था। इस आतंकी हमले में सात जवान शहीद हुए थे और 37 लोग घायल हुए थे। हालांकि सभी 6 आतंकियों को मार गिराया गया था। ये हमला आतंकी मसूद अजहर के जैश-ए-मोहम्मद ने संगठन किया था।

Related Articles