बिहार: SUV ने 4 बच्चों को कुचला, 3 की मौत, गुस्साई भीड़ ने पीट-पीटकर ड्राइवर को भी मार डाला

पटना (एजेंसी)। बिहार में एक दर्दनाक हादसे ने तीन बच्चों की सांसें छीन लीं। फुटपाथ पर सो रहे चार लोगों को बेकाबू कार ने कुचल दिया। जिसमें तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य की हालत भी नाजुक बताई जा रही है, जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। राजधानी पटना के ओल्ड बाईपास स्थित कुम्हरार इलाके में फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कार सवार ने कुचल दिया। तीन बच्चों की मौके पर मौत से गुस्साए लोगों के कार चालक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। साथ ही कार को बुरी तरह तहस-नहस कर दिया। आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगाया। मामले की गंभीरता देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक बलिराम चौधरी ने बताया कि इस हादसे में एसयूवी चालक की भी मौत हो गयी है जबकि एसयूवी में सवार गंभीर रूप से घायल एक अन्य व्यक्ति तथा घायल बच्चे को इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने टायर जलाकर सड़क को जाम कर दिया।

चौधरी ने चालक की आक्रोशित लोगों द्वारा की गयी पिटाई से मौत होने से इनकार करते हुए कहा कि हादसे में बुरी तरह जख्मी होने के कारण उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने आक्रोशित लोगों द्वारा घटनास्थल पहुंची पुलिस पर पथराव किए जाने से भी इनकार किया है।

Related Articles