नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री अभिजीत ने की नरेंद्र मोदी से मुलाकात

नई दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय मूल के अमेरिकी अर्थशास्त्री और नोबेल (Nobel) विजेता अभिजीत बनर्जी (Abhijit Banerji) ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात की है। इस दौरान अभिजीत एक सफेद रंग का झोला अपने साथ ले गए थे, जिसे तस्वीर में देखा जा सकता है। पीएम मोदी ने अभिजीत के साथ मुलाकात की एक तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की है। तस्वीर के साथ पीएम मोदी ने लिखा है कि मानव सशक्तिकरण के प्रति उनका जुनून साफ दिखाई देता है। भारत को उनकी उपलब्धियों पर गर्व है।

पीएम मोदी ने कहा है, “नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी के साथ उत्कृष्ट बैठक मानव सशक्तीकरण के प्रति उनका जुनून साफ ​​दिखाई देता है। हमने कई विषयों पर एक स्वस्थ और व्यापक बातचीत की है। भारत को उनकी उपलब्धियों पर गर्व है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं।”

गौरतलह है कि अभिजीत बनर्जी और उनकी पत्नी एस्थर डुफ्लो को साल 2019 के लिए अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार दिए जाने का एलान किया गया है। उन्हें यह पुरस्कार उनकी पत्नी एस्थर डुफ्लो और अमेरिका के माइकल क्रेमर के साथ संयुक्त रूप से दिया जाएगा।

Related Articles