रायपुर (एजेंसी)। नान घोटाले की जांच के लिए गठित एसआईटी को रायपुर की विशेष कोर्ट ने जब्त की गई पेन ड्राइव देने से इंकार कर दिया है। ज्ञात हो कि नान घोटाले के आरोपी के के बारीक और दिलीप शर्मा से 6 पेन ड्राइव जब्त की गई थी। जो कोर्ट के पास सुरक्षित है। जिसे नान घोटाले की जांच के लिए गठित एसआईटी ने कोर्ट से प्राप्त करने के लिए आवेदन लगाया था। जिसे सौंपने के लिए कोर्ट ने अब इंकार कर दिया है।
इस विषय में कोर्ट का कहना है कि पेन ड्राइव में छेड़छाड़ संभव है इसलिए इसे एसआईटी को नहीं सौंपा जा सकता।आपको बता दे कि इससे पहले भी एसआईटी ने के के बारीक को आरोपी बनाने के लिए कोर्ट में आवेदन किया था जिसे भी कोर्ट ने खारिज कर दिया था। सूत्रो की माने तो एसआईटी ने इस मामले से जुडे के के बारीक समेत 11 लोगो को अपने बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी कर दिया है।