निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री ने कहा- कोरोना वायरस कब जाएगा, वैक्सीन कब आएगी, कुछ पक्का नहीं

नई दिल्ली (एजेंसी). निर्मला सीतारमण : देश को कोरोना संकट से जूझते हुए सात महीने का समय बीत गया है. लॉकडाउन और कई पाबंदियों के चलते अप्रैल-जून तिमाही में जीडीपी में भी 23.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. इस बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी ये बात स्वीकार की है कि अर्थव्यवस्था के सामने अब भी चुनौतियां बरकरार हैं.

यह भी पढ़ें :

IPL 2020: संजू सैमसन ने अपनी शानदार फॉर्म का खोला राज, बताई ये वजह

निर्मला सीतारमण ने एक निजी अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा, “अर्थव्यवस्था अलग तरह की चुनौतियों का सामना कर रही है और कोरोना संकट कब खत्म होगा इस बारे में कुछ पक्का नहीं का जा सकता. खास तौर से जब इसकी कोई वैक्सीन नहीं आ सकी है. 6 महीने में वास्तव में चुनौतियां कम नहीं हुई है, बल्कि चुनौतियों का तरीका बदल गया है और मंत्रालय समस्या के समाधान के लिए तेजी से एक्शन ले रहा है.”

यह भी पढ़ें :

राशिफल : कर्क और धनु राशि वाले अपने क्रोध पर रखें नियंत्रण, सभी राशियों का जानें आज का राशिफल

उन्होंने कहा, ‘कोरोना मामले प्रति मिलियन कम हुए हैं और मृत्यु दर भी कम है, इसकी वजह लोगों में जागरूकता का बढ़ना है लेकिन कोविड-19 अभी भी बहुत चिंता का विषय बना हुआ है. सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना और बार-बार हाथ धोने तक की आदत अभी भी बनी हुई है, इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है.’

यह भी पढ़ें :

इतनी शक्ति हमें देना दाता, मन का विश्वास कमजोर हो ना, के रचियता गीतकार अभिलाष का मुम्बई में निधन

वित्त मंत्री ने कहा, ‘कोरोना की पूरी तरह से असरदार कोई दवा नहीं है. कोरोना के खत्म होने की कोई निश्चित तारीख भी नहीं है और कुछ स्थानों पर लोग ठीक होने के बाद दोबारा बीमार हो रहे हैं. छोटे और मध्यम व्यापारियों से जुड़े लोगों के दिमाग में कई अनिश्चितताएं हैं. सर्विस सेक्टर पर इसका ज्यादा असर पड़ा है.’

यह भी पढ़ें :

देश में पहले 30 लाख कोरोना केस 205 दिन में आए, अगले 30 लाख केवल 36 दिन में बढ़े, देखें संक्रमण की रफ्तार

Related Articles

Comments are closed.