निर्भया : दोषियों को 1 फरवरी को दी जायेगी फांसी, कोर्ट ने जारी किया नया डेथ वारंट

नई दिल्ली (एजेंसी). साल 2012 में हुए दिल्ली में हुए निर्भया (Nirbhaya) गेंग रेप मामले में दिल्ली कोर्ट (Delhi Court) ने आज नया डेथ वारंट (Death Warrant) जारी कर दिया हैं. निर्भया के दोषियों को अब 1 फरवरी को फांसी दी जायेगी.

यह भी पढ़ें :

साईं बाबा के जन्मस्थान पर विवाद, अनिश्चितकाल के लिए बंद किया गया शिरडी शहर

समाचार एजेंसी ANI के हवाले से प्राप्त खबर के अनुसार निर्भया गेंग रेप व हत्या मामले में दोषीयों को अब 1 फरवरी को सुबह 6 बजे फांसी दी जायेगी. इसके पूर्व आज राष्ट्रपति (President) रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) ने दोषी मुकेश की दया याचिका को ख़ारिज कर दिया था.

यह भी पढ़ें :

निर्भया : दोषियों की फांसी का रास्ता साफ, राष्ट्रपति कोविंद ने खारिज की दया याचिका

गौरतलब है कि विनय की क्यूरेटिव पिटीशन पहले ही खारिज हो चुकी है. हालांकि विनय के पास अभी मर्सी पिटीशन का रास्ता बचा हुआ है. विनय ने अभी तक मर्सी पिटीशन दाखिल नहीं की है. इस मामले में अन्य दो दोषियों अक्षय और पवन ने अबतक न तो क्यूरेटिव पिटीशन दाखिल की है, और ना ही मर्सी पिटीशन.

यह भी पढ़ें :

छत्तीसगढ़ : मंत्री शिव डहरिया ने न्यूमैटिक वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम का किया अवलोकन

 

Related Articles