नई दिल्ली (एजेंसी). राजधानी दिल्ली (Delhi) के निर्भया गैंगरेप मामले में बड़ी खबर आई है. जानकारी मिली है कि राष्ट्रपति के पास अब किसी दोषी की याचिका लंबित नहीं है. वहीं, दिल्ली सरकार के गृह विभाग ने निर्भया के हत्यारे मुकेश की दया याचिका खारिज करके कल शाम उपराज्यपाल के पास भेजी थी और उपराज्यपाल कार्यालय से वह दया याचिका अब गृह मंत्रालय के पास भेज दी गई है. अब गृह मंत्रालय ये याचिका आज शाम तक राष्ट्रपति भवन भेजेगा.
यह भी पढ़ें :
महेंद्र सिंह धोनी का करियर खत्म ? BCCI कॉन्ट्रैक्ट सूची में नहीं उनका नाम
बता दें कि इससे पहले विनय शर्मा ने जो दया याचिका राष्ट्रपति को भेजी थी, राष्ट्रपति ने वह दया याचिका वापस कर दी थी. निर्भया (Nirbhaya) के चारों दोषी लगातार कानून के जरिए मिले हक का इस्तेमाल करके अपनी फांसी में देरी करा रहे हैं. पटियाला हाउस कोर्ट ने चारों दोषियों की फांसी के लिए 22 जनवरी सुबह सात बजे का वक्त तय किया है.
सबसे पहले गुनहागार जेल अधिक्षक को दया याचिका भेजता है. उसके बाद ये याचिका राज्य सरकार के पास पहुंचती है. राज्य सरकार याचिका को राज्यपाल या उप राज्यपाल के पास भेजती है. जिसके बाद राज्यपाल या उपराज्यपाल की तरफ से वह याचिका गृह मंत्रालय के पास भेजी जाती है. आखिर में गृह मंत्रालय याचिका राष्ट्रपति भवन भेजता है. इसी तरीके से याचिका वापस भी की जाती है.
यह भी पढ़ें :