नामांकन से पहले पीएम मोदी का मेगा रोडशो, कई भाजपा दिग्गज होंगे शामिल, दशाश्वमेध घाट पर आरती

नई दिल्ली (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से भाजपा उम्मीदवार के रूप में शुक्रवार को नामांकन से पहले आज रोड शो करेंगे। दोपहर तीन बजे से पीएम मोदी का रोड शो,लंका से दशाश्वमेघ घाट जाएगा काफिला, पीएम के लिए तैयार किए गए 101 स्वागत प्वाइंट, पूरे रास्ते पुष्प वर्षा होगी। गुरुवार दोपहर बाद वह शहर पहुंचेंगे और लंका स्थित मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद दशाश्वमेध घाट तक रोड शो करेंगे और वहां गंगा आरती में शामिल होंगे।

अगले दिन 26 अप्रैल की सुबह नगर देवता काल भैरव का आशीर्वाद लेकर वह नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को तीन बजे अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचेंगे। बीएचयू की मालवीय प्रतिमा से रोड शो की शुरुआत करेंगे और अस्सी, शिवाला, सोनारपुरा, मदनपुरा, जंगमबाड़ी और गोदौलिया होते हुए दशाश्वमेध तक जाएंगे। बीजेपी के दिग्गज नेता रोड शो में शामिल होंगे नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, सुषमा स्वराज, निर्मला सीतारमण आएंगी नजर। वहीँ मोदी के नामांकन में शामिल होंगे नीतीश कुमार, उद्धव ठाकरे, राम विलास पासवान और बादल।

पीएम रात में शहर के प्रबुद्धजनों के साथ होटल डि पेरिस में संवाद और रात्रि भोज करेंगे। डीरेका में रात्रि विश्राम के बाद 26 अप्रैल की सुबह होटल डि पेरिस में बूथ अध्यक्ष स्तर तक के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।

काशी विश्वनाथ और बाबा काल भैरव का दर्शन पूजन कर नामांकन के लिए कचहरी रवाना होंगे। पीएम के रोड शो-नामांकन में भाजपा सहित एनडीए के नेता और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल रहेंगे। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में भी नामांकन से पहले पीएम मोदी गंगा आरती में शामिल हुए थे।

Related Articles