मुंबई (एजेंसी)| धनतेरस के दिन देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख है। वहीँ पेट्रोल और डीजल के दामो में भी गिरावट आई है. शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.34 बजे 43 अंकों की कमजोरी के साथ 34,968.65 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 31.90 अंकों की कमजोरी के साथ 10,521.10 पर कारोबार करते देखे गए। पेट्रोल और डीजल के दाम दिल्ली और मुंबई में एक दिन पहले के मुकाबले पेट्रोल का भाव 22 पैसे प्रति लीटर कम हुआ जबकि कोलकता में 21 पैसे और चेन्नई में 23 पैसे लीटर की कटौती दर्ज की गई। दिल्ली और कोलकता में डीजल का भाव 20 पैसे प्रति लीटर घटा है जबकि मुंबई और चेन्नई में 21 पैसे प्रति लीटर।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 106.97 अंकों की मजबूती के साथ 35,118.62 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 5.75 अंकों की मजबूती के साथ 10,558.75 पर खुला।