नई दिल्ली (एजेंसी) फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ को लेकर बवाल बढ़ता ही जा रहा है और साथ ही अभिनेता अनुपम खेर की मुश्किलें भी। फिल्म में अनुपम खेर ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका निभाई है। पिछले हफ्ते लॉन्च हुए फिल्म के ट्रेलर के बाद से फिल्म विवादों में है। बिहार कोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए अनुपम खेर के साथ 14 और लोगों पर एफआईआर करने का आदेश दिया है।
दिल्ली हाई कोर्ट में भी एक याचिका दर्ज की गयी थी। जिसमे बताया गया था की यह ट्रेलर IPC की धारा 416 का उल्लंघन करता है जिसके मुताबिक किसी जीवित व्यक्ति का हमशक्ल बनने की इजाज़त नहीं है। ट्रेलर को यूट्यूब और इंटरनेट में सभी जगहों से हटाने की मांग की गयी थी।