नई दिल्ली (एजेंसी)। आजकल भारत में डिजिटल कंटेंट प्लेटफॉर्म्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। वजह ये है कि जियो के आने के बाद से डेटा सस्ता हुआ है और भारत में खासतौर पर वीडियो कंटेंट तेजी से कन्ज्यूम किए जा रहे हैं। फिलहाल भारतीय बाजार में अमेजन प्राइम, जी5, हॉटस्टार, ऑल्टबालाजी और नेटफ्लिक्स जैसे कई डिजिटल कंटेंट प्लेटफॉर्म्स मौजूद हैं। इसमें से सबसे ज्यादा महंगा प्लान अब तक नेटफ्लिक्स का रहा है। जहां एक तरफ अमेजन प्राइम के सालभर के प्लान की कीमत 999 रुपये है तो वहीं नेटफ्लिक्स के एक महीने के प्लान की शुरुआती कीमत 500 रुपये थी। लेकिन अब नेटफ्लिक्स ने दुनिया का सबसे सस्ता 250 रुपये वाला प्लान भारत में लॉन्च कर दिया है।
नेटफ्लिक्स के सीरीज और कंटेंट को लेकर भारत में लगातार चर्चा बनी रहती है। लेकिन इसके प्लान्स देश में काफी महंगे थे। ऐसे में काफी ज्यादा लोग नेटफ्लिक्स प्लेटफॉर्म के कंटेंट देख पाने में सक्षम नहीं थे। लेकिन अब नेटफ्लिक्स ने लोगों की कुछ समस्या दूर करते हुए एक 250 रुपये वाला मंथली प्लान लॉन्च किया है। लेकिन ये प्लान केवल मोबाइल/टैबलेट के लिए ही पेश किया गया है। इस प्लान को कंपनी की वेबसाइट पर मौजूद कराया गया है। हालांकि कंपनी की ओर से कोई इसके लिए कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन प्लान को खरीदा जा सकता है।
कुछ दिनों पहले ही ये रिपोर्ट सामने आई थी कि नेटफ्लिक्स भारत जैसे विकासशील देशों के लिए एक सस्ते प्लान की टेस्टिंग कर रहा है। तब 250 रुपये वाले इसी प्लान की जानकारी दी गई थी। हालांकि तब कंपनी ने कहा था कि इसे केवल टेस्टिंग के लिए कुछ लोगों को ही उपलब्ध कराया गया है। ये मुमकिन है कि इसे बाजार में ना उतारा जाए। माना जा सकता है कि कंपनी ने 250 रुपये वाला सस्ता प्लान अमेजन प्राइम जैसी बाकी कंपनियों से मुकाबले के लिए उतारा है।
दूसरी कंपनियों के प्लान से नेटफ्लिक्स के प्लान की तुलना करें तो 250 रुपये वाला मंथली प्लान लाने के बाद भी नेटफ्लिक्स का प्लान अभी भी बाजार में महंगा है। उदाहरण के तौर पर बात करें तो हॉटस्टॉर का मंथली प्लान 199 रुपये, अमेजन प्राइम का मंथली प्लान 129 रुपये, ZEE5 का मंथली प्लान 99 रुपये और ALTBalaji के तीन महीने के सब्सक्रिप्शन वाला प्लान 100 रुपये में मिलता है। गौर करने वाली बात ये भी है कि अमेजन प्राइम में वीडियो कंटेंट के साथ अर्ली शॉपिंग, फ्री डिलीवरी और अमेजन म्यूजिक समेत कई और फायदे भी दिए जाते हैं।