दुर्ग (अविरल समाचार) : शहर विधायक अरुण वोरा ने छत्तीसगढ़ राज्य भंडारगृह निगम का अध्यक्ष बनते ही निगम की संरचना को सुदृढ करने हेतु कर्मचारियों के हितों का विशेष ध्यान रखा है। प्रमोशन के लंबित मामले, त्योहारों में बोनस प्रदान करने के बाद लंबे समय से कर्मचारियों द्वारा की जा रही तृतीय समयमान वेतनमान की मांग भी चेयरमैन वोरा की पहल से पूर्ण हो गई है। वोरा ने कहा कि भंडारगृह निगम के अधिकारी कर्मचारियों ने कोरोना संकट के दौरान भी पूरी जवाबदेही के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है। 30 वर्षों की सेवा अवधि पूर्ण कर चुके कारपोरेशन के पात्र 62 कर्मचारियों को तृतीय समयमान वेतनमान का लाभ प्राप्त होगा। आने वाले समय में भी कर्मचारी हितों का विशेष ध्यान रखा जाएगा सभी लंबित प्रकरणों का यथाशीघ्र निपटारा करने की दिशा में प्रयास किए जाएंगे।