मुंबई (एजेंसी). दीपिका पादुकोण : ड्रग्स मामले में नाम आने के बाद दीपिका पादुकोण को एनसीबी ने समन भेजा था, जिसके बाद आज दीपिका पादुकोण तय वक्त से दस मिनट पहले ही एनसीबी ऑफिस पहुंच गई. इस दौरान उनसे कई सवाल पूछे जा रहे हैं. इन सवालों के जवाब में कई अहम खुलासे हो सकते हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं कि एनसीबी दीपिका पादुकोण ने कौन-कौन से सवाल कर सकती है.
यह भी पढ़ें :
संजय राउत बोले- बिहार चुनाव में अगर मुद्दे खत्म हो गए हैं तो मुंबई से पार्सल किए जा सकते हैं
दीपिका पादुकोण से NCB के सवाल
मोबाइल नंबर बताएं, कब से इसे इस्तेमाल कर रही हैं?
2017 में भी आपके पास यही मोबाइल नंबर था?
करिश्मा कितने वक्त से आपकी टैलेंट मैनेजर हैं?
करिश्मा आपके साथ कहां-कहां शूटिंग के दौरान गई?
2017 की कोको क्लब पार्टी किसने ऑर्गेनाइज कराई?
कोको पार्टी में कौन-कौन स्टार शामिल हुए थे?
2017 की व्हाट्स एप चैट के बारे में बताएं।
अमित और शेल कौन हैं, आप इन्हें कैसे जानती हैं?
आप चैट में हश मांग रही हैं, माल की बात कर रही हैं?
ड्रग्स किस नीयत से मांगाया, हश का क्या मतलब है?
क्या आप हशीश ड्रग के बारे में बात कर रही थीं?
आप ये हश किसके लिए मांग रही थीं?
यह भी पढ़ें :
Vodafone ने 22,100 करोड़ के मामले हासिल की जीत, केंद्र सरकार ने दिया ये बयान
क्या ड्रग अपने पास रखने के लिए मांग रही थीं?
क्या आगे किसी को सप्लाई करने के लिए मांगा?
ड्रग्स की डिलीवरी कब हुई, पेमेंट कैसे की गई ?
कितने बैंक अकाउंट और कितने डेबिट-क्रेडिट कार्ड हैं?
किस प्लेटफॉर्म के जरिए ज्यादातर पेमेंट करती हैं ?
क्या आप ड्रग्स का सेवन करती हैं?
कभी-कभी या खास मौके पर ड्रग लेती हैं?
पहली बार ड्रग्स का सेवन कब किया था?
पता है ड्रग्स लेना या खरीद-बिक्री अपराध है?
क्वान कंपनी से अनुबंध कब से है, अब तक जारी है?
क्वान में शुरू से आपकी टैलेंट मैनेजर करिश्मा ही हैं?
करिश्मा ने आपको कितनी बार ड्रग्स मुहैया करवाई?
करिश्मा किससे ड्रग्स मंगवाती थी, कोई जानकारी है?
क्या आप किसी तरह की दवाओं का सेवन करती हैं?
अगर दवा लेती हैं तो किस डॉक्टर की सलाह पर?
क्या आप जया शाह को जानती हैं?
जया से कभी मिली हैं तो कब और क्यों?
क्या प्रोड्यूसर मधु वर्मा को जानती हैं?
यह भी पढ़ें :
मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर दावे के लिए लगाई गई नई याचिका, कहा ‘असली जन्मस्थान पर मस्जिद का अवैध कब्जा’
बता दें कि मीडिया के सवालों और घेराबंदी से बचने के लिए दीपिका पादुकोण ने सुनियोजित तरीके से एक योजना बनाई और मीडिया को चकमा दिया. कहा जा रहा है कि वह आधी रात को अपने घर से किसी 5 सितारा होटल में रहने चली गई थीं. उनके साथ उनके पति रणवीर सिंह भी मौजूद रहें. वह एनसीबी ऑफिस के नजदीक किसी होटल में रुके थे. वह वहां अपने वकीलों से मिले और उनसे सलाह-मशविरा किया. दीपिका पादुकोण को सुबह 10 बजे तक एनसीबी ऑफिस पहुंचना था. लेकिन वह यहां तय वक्त से दस मिनट पहले ही पहुंच चुकी हैं.
यह भी पढ़ें :
Comments are closed.