दिल्ली: AIIMS में ओपीडी सेवा निलंबित, केवल इमरजेंसी मरीजों को किया जाएगा एडमिट

नई दिल्ली(एजेंसी): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) में ओपीडी सेवाओं को अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया गया है. हालांकि, इमरजेंसी मरीजों को भर्ती किया जाएगा. अस्पताल प्रशासन की तरफ से बुधवार को जारी एक बयान में इस बात की जानकारी दी गई है.

बयान में कहा गया है, “इरजेंसी /सेमी इमरजेंसी रोगियों के अस्पताल में भर्ती के लिए उपलब्ध बेड के उपयोग को अनुकूलित करने की आवश्यकता के मद्देनजर, ओपीडी सेवा को फिलहान निलंबित करने का फैसला लिया गया है.”

जानकारी के मुताबिक, ओपीडी के जेनरल वार्ड्स और प्राइवेट वार्ड्स को भी बंद करने का फैसला किया गया है. ये दो सप्ताह तक बंद रहेंगे. दो सप्ताह बाद इस फैसले की समीक्षा की जाएगी. बता दें कि इससे पहले एम्स की ओपीडी सेवा तीन महीने से बंद रही. इसके बाद जून महीने में इसे दोबारा से शुरू किया गया.

Related Articles