दिल्ली: 1.25 करोड़ के सोने के साथ दो युवक गिरफ़्तार

नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने 3.274 किलो सोने के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बरामद सोने की कीमत करीब 1.25 करोड़ रुपये बताई जा रही है। आरोपी जिस ज्वेलर के यहां नौकरी कर रहे थे वहीं से सोना चोरी कर रहे थे। ये ज्वेलर के यहां कैरियर की नौकरी कर रहे थे। पुलिस इनके दो साथियों की तलाश कर रही है। अपराध शाखा डीसीपी राजेश देव के अनुसार बलवीर नगर, शाहदरा निवासी प्रिंस सोनी की दुकान में चार युवक सागर, कुलदीप, अमन और विशाल उसके यहां कैरियर का काम करते थे। आरोप है कि इन युवकों ने दुकान से 4.800 किलोग्राम सोना चुरा लिया है। नई दिल्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था। बाद में मामला दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को सौंप दी गई थी। एसीपी संदीप लांबा की देखरेख में इंस्पेक्टर आशीष कुमार दुबे, एसआई विनीत व एएसआई अजीत सिंह की टीम ने जांच शुरू की। जांच के बाद इंस्पेक्टर आशीष कुमार दुबे की टीम ने होटल सोनिया, प्रीत विहार कॉलोनी, रुद्रपुर, उत्तराखंड पहुंची और होटल से गांव चंडोसी, जिला संभल यूपी निवासी अमन कुमार उर्फ हेमंत (25) और गांव बिल्लारी, जिला बरेली यूपी निवासी सागर (20) को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से सोने के 18 बिस्कुट बरामद किए गए।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार अमन ने मोनार्ड यूनिवर्सिटी, हापुड़ से मेकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हुआ है। इसके बाद उसने गांव में कैफे खोला। इसमें घाटा होने के कारण वह अपने भाई कुलदीप के साथ दिल्ली आ गया। दिल्ली में ये करोलबाग में ज्वेलर के यहां नौकरी करने लगे। ज्वेलर की दुकान में वह विशाल, सागर और कुलदीप के साथ ज्वेलर की दुकान से सोने को गौहाटी व कोलकाता लाते व ले जाते थे। इन लोगों ने ज्वेलर के यहां से सोने के 30 बिस्कुट चुरा लिए। ये सोने को बेचने की फिराक में घूम रहे थे तभी इंस्पेक्टर आशीष कुमार दुबे की टीम ने आरोपियों को दबोच लिया। सागर ने वर्ष 2018 में श्रीसत्या यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद में एमबीए में दाखिला लिया। वित्तीय हालत खराब होने के कारण उसने पढ़ाई बीच में छोड़ दी थी। ये अप्रैल, 2019 में रिश्तेदार विशाल के साथ दिल्ली आया र्था।

Related Articles