नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को थप्पड़ मारने के आरोपी सुरेश को 7 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस को शक है कि आरोपी आगे भी केजरीवाल पर हमला कर सकता है, इसलिए प्रीवेंटिव अरेस्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी अरविंद केजरीवाल द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने से नाराज था। सुरेश आम आदमी पार्टी के लिए पहले से प्रोग्राम करता रहा है।
4 मई को सुरेश चौहान ने सीएम केजरीवाल को उस समय थप्पड़ मारा था जब वे कर्मपुरा में रैली कर रहे थे। इसके बाद केजरीवाल समर्थको ने आरोपी सुरेश को जमकर पीटा था और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी सुरेश चौहान को धारा 323 और 153 में गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में उसे जमानत दे दी गई है, लेकिन आरोपी को प्रिवेंटिव कस्टडी में धारा 107/51 में गिरफ्तार किया गया है।
शनिवार को रोड शो के दौरान जब सुरेश ने सीएम अरविंद केजरीवाल को थप्पड़ मारा तो वह पहले से वहां मौजूद था और दो दिन पहले ही इसके बारे में वह अपने कुछ दोस्तों को बता चुका था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी का मेडिकल कराकर 7 मई तक उसे जेल भेज दिया है।
सुरेश की बातों से ये आशंका थी कि वह कुछ ऐसा दोबारा कर सकता है। गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस, स्पेशल सेल, स्पेशल ब्रांच और आईबी ने आरोपी सुरेश से जॉइंट इंटेरोगेशन किया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी सुरेश बार-बार एक ही लाइन बोल रहा है- ‘अरविंद केजरीवाल उसके दिल से उतर गया।’
पूछताछ में आरोपी ने कहा, ‘अभी क्या बिगड़ा है? सीएम केजरीवाल बदतमीजी से बात करते हैं, उनको सबक सिखाना है।’ आरोपी की शिकायत है कि सीएम केजरीवाल क्यों सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगते हैं।
साथ ही उसका मानना है कि आर्मी और पुलिस से केजरीवाल का व्यवहार सही नहीं रहा है। उन्होंने बहुत सारे वादे किए पर कुछ नहीं किया।
वहीं आम आदमी पार्टी सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के सांसद संजय सिंह सोमवार को दिल्ली पुलिस कमिश्नर के पास इस पूरी मामले की शिकायत लेकर जाएंगे।