नई दिल्ली (एजेंसी)। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले गुरुवार को ही राजधानी दिल्ली में राजनीतिक उठापटक की शुरूआत हो चुकी है। ताजा मामला मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जगह-जगह लगाए गए विवादित पोस्टरों का है। खबर है कि विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिल्ली के लुटियन्स इलाकों में कई जगह अरविंद केजरीवाल के खिलाफ विवादित पोस्टर लगवाए हैं।
पोस्टरों पर मुख्यमंत्री केजरीवाल के कार्टून फोटो बने हुए हैं और लिखा हुआ है, ‘सबसे बड़ा लुटेरा’। ऐसे कई पोस्टर्स भाजपा के मुख्य कार्यालय और उसके आसपास के इलाकों में लगवाए गए हैं।
पोस्टरों पर एक बार फिर दिल्ली के स्कूल के कमरों को बनवाने में हुए कथित घोटाले की बात की गई है। सिरसा ने साफ आरोप लगाते हुए पोस्टरों पर लिखवाया है कि, स्कुलों में जो कमरा पांच लाख में बनता है, वो बनाया 25 लाख में। इसके अलावा अरविंद केजरीवाल के हाथ में रुपयों से भरी काले रंग की एक थैली भी दिखाई गई है।
पोस्टर पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है कि खुद को सबसे बड़ा ईमानदार बताने वाला निकला सबसे बड़ा लुटेरा।