दिल्ली विधानसभा चुनाव : अरविंद केजरीवाल ने परिवार संग डाला वोट

नई दिल्ली (एजेंसी). आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने परिवार के साथ वोट डाला. वोटिंग से पहले सीएम केजरीवाल ने माता-पिता से पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इस दौरान मां ने केजरीवाल को तिलक भी लगाया. केजरीवाल ने मुख्यमंत्री आवास से कुछ ही दूर पर राजपुरा रोड के परिवहन विभाग में वोट डाला.

वोट डालने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिसके सर पे मां-बाप का हाथ हो, उसके साथ ईश्वर स्वयं होते हैं. आज वोट डालने के पहले माता पिता का आशीर्वाद लिया और फिर उनके साथ वोट डालने गया.

वोटिंग से पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे हनुमान जी का आशीर्वाद मिला है. वहीं, पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कि हमारी जीत पक्की है. 5 साल में हमारे सामने बड़ी चुनौतियां रहीं, हमने हर चुनौती का डटकर सामना किया. हम पूरी तरह जीत के लिए आश्वस्त हैं.

वोटिंग के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं सभी से अपील करता हूं, खासतौर पर महिलाओं से कि वोट करें. मैं आशा करता हूं कि दिल्ली के लोग अब तक हुए कार्यों के अधार पर ही वोट करेंगे. मैं आशा करता हूं कि आम आदमी पार्टी तीसरी बार भी चुनकर आएगी.

Related Articles