नई दिल्ली (एजेंसी). दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मुख्य निर्वाचन आयोग ने नोटिस भेजा है. केजरीवाल को नोटिस 13 जनवरी को दिए गए एक बयान को लेकर मिला है. दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से कहा था कि हस सभी अदालत और बार के अंदर मोहल्ला क्लीनिक बनाने के लिए तैयार हैं. अगर हमें जगह दें तो हर जगह हर कोर्ट के अंदर मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे.
इसी बयान को लेकर अरविंद केजरीवाल को चुनाव आयोग का नोटिस मिला है. अरविंद केजरीवाल पर आरोप है कि उन्होंने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है. उन्हें शुक्रवार तक जवाब देना होगा. केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी ने शिकायत दर्ज कराई थी.