दिल्ली विधानसभा चुनाव : भाजपा की पहली सूची आने के बाद पार्टी में बगावत, जेपी नड्डा के आवास पर हंगामा

नई दिल्ली (एजेंसी). दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2020) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के टिकट बंटवारे के बाद पार्टी के भीतर ही कई नेता बगावत पर उतर आए है. टिकट बंटवारे से नाराज कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष अध्यक्ष जेपी नड्डा (J P Nadda)  के आवास के बाहर हंगामा किया है. बीजेपी की पहली प्रत्याशी सूची आने के बाद से ही बगावत शुरू हो गई है. कैंट से पूर्व विधायक करण सिंह तंवर के समर्थक जेपी नड्डा के घर पर मौजूद हैं. कैंट से अभी तक उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन यह दावा किया जा रहा है कि तंवर की जगह किसी अन्य प्रत्याशी को यहां से टिकट दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें :

IND vs AUS : भारतीय टीम ने राजकोट में लिया बदला, ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराकर सीरीज बराबर की

बता दें कि शुक्रवार को ही दिल्ली बीजेपी (Delhi BJP) प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने 57 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी. हालांकि अभी 13 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा बाकी है. लेकिन चुनाव से ठीक पहले बीजेपी के अंदर सीट बंटवारे को लेकर जिस तरह से नेताओं में असंतोष दिख रहा है क्या वो पार्टी की मुश्किलें बढ़ा सकती है?

यह भी पढ़ें :    

क्या हैं ॐ ध्वनि के रहस्य और चमत्कार

हालांकि एक सच ये भी है कि बीजेपी पहले भी चुनाव के दौरान इस तरह की परेशानी झेलती रही है. ऐसे में उन्हें ऐसे हालात का सामना करने का पुराना अनुभव है. लेकिन कहीं न कहीं पार्टी के अंदर इस बात को लेकर एक डर भी है. झारखंड में सत्ता गंवाने के बाद बीजेपी फूंक-फूंक कर कदम उठाना चाहेगी. क्योंकि पार्टी का एक भी गलत कदम दिल्ली चुनाव में पार्टी को भारी नुकसान पहुंचा सकती है.

यह भी पढ़ें :

कैसे बनाए गार्लिक चीज टोस्ट (Garlic Cheese Toast)

Related Articles