दिल्ली: रविवार को लागू नहीं होगा ऑड-इवन स्किम, दोपहिया वाहनों को छूट देने का ऐलान

नई दिल्ली (एजेंसी)। ऑड-ईवन पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है। केजरीवाल सरकार ने ऑड-ईवन से दोपहिया वाहनों को राहत देने का फैसला किया है।

इसके साथ ही रविवार को ऑड-ईवन का नियम लागू करने का फैसला किया गया है। अरविंद केजरीवाल ने बताया कि यह योजना रविवार को छोड़कर सुबह 8 से रात 8 बजे तक लागू रहेगी। ऑड-ईवन स्कीम का उल्लंघन करने पर 4000 रुपये का जुर्माना लगेगा। इस योजना में अन्य राज्यों से आने वाले वाहन भी शामिल होंगे।

दिल्ली में 4 से 15 नवंबर के बीच लागू होने वाली ऑड-ईवन योजना के तहत जुर्माने की राशि तय कर ली गई है। नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ऑड-ईवन नियम तोड़ने पर अब 4000 रुपये का चालान देना होगा। साल 2016 में दिल्ली में पहली बार लागू हुए ऑड-ईवन के नियम तोड़ने पर चालान की राशि 2000 रुपये थी।

Related Articles