दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे में मंत्री नितिन गडकरी ने एलिवेटेड रोड का उद्घाटन किया, हापुड़ से डसना की दुरी 15 मिनट में पूरी होगी

नई दिल्ली (एजेंसी)। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे (Delhi Meerut Expressway) के तीसरे चरण का उद्घाटन किया। पिलखुवा के राजपूताना रेजीमेंट इंटर कॉलेज में आयोजित उद्घाटन समारोह में बटन दबाकर डासना से हापुड़ के बीच बने 6 लेन नेशनल हाईवे और चार लेने की सर्विस रोड को विधिवत रूप से जनता को सौंपा।

इस मौके पर मंच पर केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री वीके सिंह, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, मेरठ-हापुड़ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल और राज्यसभा सदस्य अनिल अग्रवाल भी मौजूद हैं।

एलिवेटेड रोड के शुरू होने से यूपी के कई जिलों के साथ दिल्ली के लोगों को भी फायदा होगा। इससे पहले यहां पर लोगों को घंटों का जाम झेलना पड़ता था। एलिवेटेड रोड से सिर्फ 15 मिनट में हापुड़ से डासना की दूरी तय हो जाएगी।

Related Articles