दिल्ली में इलेक्ट्रक वाहन खरीदने पर 1.5 लाख की सब्सिडी दे रही सरकार

नई दिल्ली(एजेंसी): राजधानी दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों को तोहफा देने जा रही है. जी हां, अगर आप दिल्ली में रहते हैं और इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना चाहते हैं तो सरकार आपके खाते में सब्सिडी जमा करेगी. टू व्हीलर्स वाहन पर 30 हजार रुपये वहीं फोर व्हीलर्स पर 1.5 लाख रुपये की सब्सिडी देगी.

दिल्ली की अर्थव्यवस्था को गति देने, रोजगार के अवसर पैदा करने प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल ने 7 अगस्त को इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी को लॉन्च किया था. इसके लिए दिल्ली में पूरा ईकोसिस्टम बनाया जा रहा है. इसमें वाहन खरीदने पर इंसेंटिव, मजबूत चार्जिंग इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर तैयार करना, अलग-अलग स्त्रोतों से फंड जमा करना है. ये फंडिंग कंजेशन चार्ज के तौर पर होगी.

इलेक्ट्रिक वाहन नीति पर काम करने वाले डायलॉग ऐंड डेवलपमेंट कमिशन के उपाध्यक्ष जैस्मीन शाह के मुताबिक अगले तीन महीनों में इलेक्ट्रिक व्हिकल पॉलिसी में सभी कमिटमेंट्स के रोलआउट करने की कोशिश की जा रही है. शाह ने कहा कि हमारी प्राथमिकता लोगों के किए गए वादे के मुताबिक सब्सिडी देना है.

Related Articles