दिल्ली: दक्षिण दिल्ली की एक बिल्डिंग में लगी आग, 6 की मौत, 11 गंभीर रूप से घायल, 7 दमकल गाड़ियां बुझाने में लगी

नई दिल्ली (एजेंसी)। दक्षिणी दिल्ली में जाकिर नगर इलाके के एक बिल्डिंग में भीषण आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में 11 लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग लगने की सूचना पाकर दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग बुझाने की कोशिश जारी है।

आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग इतनी भीषण थी कि मौके पर मौजूद कई गाड़ियां जलकर खाक हो गईं। इस दौरान बिल्डिंग से बचकर निकलने के लिए कई लोगों ने ऊपरी मंजिल से ही छलांग लगा दी।

बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात लगी आग की शुरुआत ग्राउंड फ्लोर से हुई और देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग में फैल गई। 7 फायर टेंडर्स आग पर काबू पाने की कोशिश में लगे हैं। लेकिन संकरी गलियां होने के कारण उन्हें काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा रहा है।

दक्षिणी दिल्ली के इस इलाके में घनी आबादी रहती है। मकान भी काफी कम गैप पर बने हुए हैं। यही कारण है कि दमकल के कर्मचारियों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Related Articles