नई दिल्ली (एजेंसी)। देश के सबसे बड़े चिकित्सीय संस्थान एम्स में दिल के बाद अब कान के ऑपरेशन के लिए भी वर्षों के इंतजार का दंश झेलना पड़ रहा है। डॉक्टरों ने एक स्नातक छात्रा को ऑपरेशन के लिए वर्ष 2025 में आने को कहा है। एम्स के ईएनटी विभाग के वरिष्ठ रेजीडेंट डॉक्टर ने छात्रा को 10 अक्तूबर 2025 को सुबह 9:00 बजे आने की सलाह दी है। बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा निशा (20) के दोनों कान में छेद है। कई सरकारी अस्पतालों और प्राइवेट अस्पताल दिखाने के बाद ऑपरेशन कराने की सलाह दी गई। खर्च ज्यादा होने की वजह से वह एम्स में पहुंची, लेकिन यहां उसे 2025 में आकर इलाज कराने की सलाह दी।
हालांकि इस मामले में एम्स प्रबंधन की ओर से कोई टिप्पणी नहीं मिली है, लेकिन बताया जा रहा है कि एम्स के ज्यादातर विभागों में लंबे समय से मरीजों का भार बढ़ता जा रहा है।