दिल्ली: केजरीवाल बोले- बढ़ रहे हैं कोरोना के मरीज, लेकिन स्थिति नियंत्रण में, हमारे पास हजारों बेड खाली

नई दिल्ली(एजेंसी): देश में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप अब और ज्यादा तेजी से बढ़ने लगा है. हर दिन संक्रमित मरीजों की संख्या रिकॉर्डतोड़ स्तर पर पहुंच रही है. राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले 13 हजार से ज्यादा हो गए हैं. दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राज्य में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं लेकिन स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में अभी भी हजारों बेड खाली हैं.

सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘’हमारे पास अभी 240 वेंटिलेटर और सरकारी-प्राइवेट अस्पताल को मिलाकर करीब 4500 बेड खाली हैं. सरकार ने 117 प्राइवेट अस्पतालों को आदेश दिया है कि वह कोरोना मरीजों के लिए कम से कम 20 फीसदी बेड जरूर रखें.’’ उन्होंने कहा, ‘’अगर कोई मरीज प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज कराना चाहता है तो आज से दो हजार और बेड उपलब्ध हो जाएंगे.’’

सीएम केजरीवाल ने आगे कहा, ”लॉकडाउन में ढील देने के हफ्ते बाद हमने परिस्थिति का आकलन किया, इससे हमने जाना कि परिस्थिति नियंत्रण में है. कोरोना होता रहे और मरीज़ ठीक होते रहे तो कोई दिक्कत नही है. हमारा मकसद है कि मौतों को रोकना है.”

केजरीवाल ने कहा, ‘’जितने नए केस सामने आ रहे हैं, उनमें कुछ केस ऐसे हैं जिसमें मरीज को कम बुकार और कम खांसी है. अधिकतर केस ऐसे ही हैं. हम ऐसे मरीजों को घर में ही निगरानी में रख रहे हैं. मेरी एक टीम है जो हर दिन ऐसे मरीज और उनके परिवार वालों से बातचीत करके उनका हाल जानती है.’’

केजरीवाल ने बताया, ‘’सरकार कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जीटीबी अस्पताल को भी तैयार कर रही है. जीटीबी में करीब 1500 बेड्स तैयार किए जा रहे हैं.’’ उन्होंने कहा कि सरकार करीब दो हजार बेड्स को ऑक्सीजन बेड्स में बदलने जा रही है. ताकि स्थिति बिगड़ने पर भी मरीज को कोई दिक्कत न हो.’

बता दें कि दिल्ली में आज कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 13 हजार 418 हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अबतक 261 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 6 हजार 540 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

Related Articles