गुवाहाटी (एजेंसी). दिल्ली को दहलाने की एक और साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दी है. पुलिस ने रंजीत अली, जमील और मुकादिर नाम के तीन कथित आतंकियों को गिरफ्तार किया है. ये तीनों असम के रहने वाले हैं. पुलिस ने इन्हें गुवाहाटी से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक ये आतंकी दिल्ली में बड़ी घटना को अंजाम देना चाहते थे. आतंकियों की कोशिश थी कि दिल्ली में भोपाल-उज्जैन ट्रेन ब्लास्ट की तर्ज पर वारदात को अंजाम दिया जाए.
पुलिस ने कथित आतंकियों के पास से 1 किलो एक्सप्लोसिव, आईईडी बरामद की है. पुलिस के मुताबिक तीनों आतंकी असम के गोलपाड़ा के रहने वाले हैं. अतंकियों की कोशिश थी कि पहले असम में रास मेला के दौरान घटना को अंजाम दिया जाए.
डीसीपी प्रमोद कुश्वाहा ने कहा, “गिरफ्तार तीनों लोग आईएसआईएस से प्रेरित हैं. उनका प्लान था कि आईडी ब्लास्ट के जरिए गोलपाड़ा में मेला के दौरान विस्फोट किया जाए. उसके बाद दिल्ली को दहलाने की कोशिश थी.”
पुलिस के मुताबिक अगर रास मेला में उनका यह प्लान सफल हो जाता तब वह दिल्ली में घटना को अंजाम देते. बता दें कि रास मेला में कृष्ण की रास लीला का आयोजन होता है.