तेलंगाना: तहसीलदार के घर एसीबी ने मारा छापा, 93 लाख नकदी और सोने की ज्वैलरी बरामद

हैदराबाद (एजेंसी)। तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में एक तहसीलदार के ठिकानों पर एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने छापेमारी की है। जिसमें एसीबी को 93.5 लाख रुपये और सोने की ज्वैलरी बरामद हुई है। यह कार्रवाई एसीबी ने चार लाख रुपये घूस लेने के मामले पर की। एसीबी ने बुधवार रात को केशमपेट मंडल के तहसीलदार वी लावण्या के घर और दफ्तर पर छापेमारी की।

बहुत ज्यादा संख्या में नोट होने के कारण एसीबी को नोट गिनने की मशीन का इस्तेमाल करना पड़ा। शिकायतकर्ता ममीदिपल्ली भास्कर का आरोप है कि तहसीलदार ने उनसे कुछ दिनों पहले कोल्ड ड्रिंक की दुकान खोलने की मंजूरी देने के लिए आठ लाख रुपये घूस के तौर पर मांगे थे।

इन पैसों में से पांच लाख रुपये तहसीलदार और तीन लाख रुपये ग्राम राजस्व अधिकारी को मिलने थे। शिकायकर्ता ने एसीबी की मदद लेकर इस घूसकांड का पर्दाफाश कराया। एसीबी ने तहसीलदार के आवास से मिले घूस के चार लाख रुपये भी बरामद कर लिए हैं।

Related Articles