तीस हजारी झड़प में घायल पुलिसवालों को सहायता राशि की मिली मंजूरी

नई दिल्ली (एजेंसी). दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने इस महीने की शुरुआत में तीस हजारी अदालत परिसर में वकीलों के साथ झड़प में घायल हुए 21 पुलिसकर्मियों को सहायता राशि प्रदान करने के लिए लगभग 8 लाख रुपए की मंजूरी दी है.

गत 25 नवंबर को जारी एक आदेश के अनुसार, गंभीर रूप से घायल हुए आठ पुलिसकर्मियों को तत्काल चिकित्सा जरूरत के लिए पचास-पचास हजार रुपए मिलेंगे, जबकि मामूली रूप से घायल 13 पुलिसकर्मियों को तीस-तीस हजार रुपए की वित्तीय सहायता मिलेगी.

आदेश में कहा गया, ‘उपराज्यपाल ने तत्काल चिकित्सा जरूरत के लिए वित्तीय सहायता के रूप में 7,90,000 रुपए की मंजूरी दी है. गंभीर रूप से घायल आठ पुलिसकर्मियों में से प्रत्येक को 50,000 रुपए और मामूली रूप से घायल 13 पुलिसकर्मियों में से प्रत्येक को 30,000 रुपये दिए जाएंगे.’

Related Articles