तरनतारन बम ब्लास्ट : NIA को मिली बड़ी सफलता, 2 आतंकी समेत 6 गिरफ्तार

नई दिल्ली (एजेंसी). गांव पंडोरी गोला में हुए बम धमाके के मामले की जांच कर रही नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने खालिस्तानी समर्थक बिक्रमजीत सिंह विक्की पंजवड़ के परिवार से पूछताछ के बाद दो पूर्व आतंकियों समेत छह लोगों को हिरासत में ले लिया है। साथ ही टीम ने इस बम धमाके के मामले में गिरफ्तार आरोपितों के घरों में भी दबिश दी है। टीम के हाथ कई अहम दस्तावेज लगने की सूचना है।

चार सितंबर को गांव पंडोरी गोला के खाली पड़े प्लाट में उस समय बम धमाका हुआ था, जब जमीन में दबाया गया बम निकाला जा रहा था। मौके पर गांव कदगिल निवासी विक्रमजीत सिंह विक्की व गांव बचड़े निवासी हरप्रीत सिंह हैप्पी मारे गए थे, जबकि गुरजंट सिंह जंटा गंभीर घायल हो गया था। उसकी दोनों आंखों की रोशनी चली गई थी। तरनतारन के निजी अस्पताल में दाखिल जंटा से अब तक कई एजेंसियां पूछताछ कर चुकी हैं।

Related Articles