नई दिल्ली(एजेंसी):लॉकडाउन में महाभारत का रीटेलीकास्ट हो रहा है जो कि जबरदस्त हिट साबित हो रहा है. ऐसे में शो की शूटिंग से जुड़ा दिलचस्प किस्सा हम आपको बताने जा रहे हैं. इस शो को बी आर चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था
इस शो में अभिनेत्री रूपा गांगुली ने द्रौपदी का किरदार निभाया था. द्रौपदी के इस किरदार को रूपा ने निभाने के साथ साथ असल जिंदगी में भी जी लिया था.
बी आर चोपड़ा ने उन्हें इस किरदार को जीने के लिए प्रेरित किया. वो शो में अलस भावनाएं जोड़ना चाहते थे. ऐसे में बी आर चोपड़ा ने रूपा गांगुली से कहा कि अगर किसी महिला को बालों से पकड़ कर भरी सभा में लाया जाए और वहां उसके सारे कपड़े उतारने की कोशिश की जा रही हो तो उसपर क्या बीतेगी इसे ही उन्हें इस शो में जीना है.
ऐसे में रूपा ने चीरहरण के सीन की शूटिंग में इतना खो गई थी कि उन्होंने इसे परफेक्शन के साथ महज बिना रीटेक लिए एक बार में ही पूरा कर लिया था.
मेकर्स ने बताया कि द्रौपदी के चीर हरण का सीक्वेंस इतना दर्दनाक था कि उसे करते वक्त रूपा गांगुली रोने लगी थीं. वह सेट पर इतना रोईं कि मेकर्स और बाकी की स्टार कास्ट को उन्हें चुप कराने में ही आधा घंटा लग गया था. फिल्म में चीर हरण के सीन के लिए मेकर्स ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड वालों से बात करके 250 मीटर की साड़ी की व्यवस्था करवाई थी जो पूरी एक ही ट्रेल में थी.
आपको बता दें कि रीटेलीकास्ट होने पर भी इस शो को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है. ये शो लॉकडाउनके दौरान टीआरपी की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा है.