ठंड में स्ट्रीट लाइट जलने और बुझाने का समय तय

रायपुर (अविरल समाचार) :  नगरीय प्रशासन विभाग ने ठंड के दिनों को ध्यान में रखकर बड़े-छोटे शहरों में स्ट्रीट लाइट/ एलईडी लाइट जलाने और बंद करने की नई समय सारिणी तय कर दी है। इस संबंध में सभी नगर निगमों के कमिश्नर और नगर पालिका व नगर पंचायत के सीएमओ को नगरीय प्रशासन संचालक अलरमेलमंगई डी. ने नई समय सारिणी में स्ट्रीट लाइट जलाने और बंद करने के निर्देश दिए हैं। दरअसल, ठंड के दिनों में जल्दी सूर्यास्त होता है, लेकिन सूर्योदय में थोड़ी देर होती है। कई बार कोहरे के कारण भी अंधेरा रहता है, इसलिए अब तय किया गया है कि शाम को 5.40 बजे ही स्ट्रीट लाइट चालू कर दी जाएंगी, जबकि सुबह 5.45 बजे लाइट बंद की जाएंगी। इससे पहले शाम को 6 बजे स्ट्रीट लाइट चालू की जाती थीं और सुबह 5 बजे बंद कर दी जाती थी। लोगों की सुविधा को ध्यान में रखकर यह फैसला किया गया है।

Related Articles