ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार की ये तस्वीर हो रही वायरल, पढ़ें क्या है सच

मुंबई (एजेंसी). मोहम्मद युसूफ खान उर्फ  दिलीप कुमार (Dilip Kumar) 97 वर्ष के हो गए हैं। भारतीय सिनेमा जगत के ट्रेजडी किंग बढ़ती उम्र की दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है। जिसमें एक बेहद कमजोर शख्स व्हील चेयर पर बैठे नजर आ रहे हैं और उनके हाथ में वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड का प्लाक है, जिसपर दिलीप कुमार का नाम लिखा है। इस तस्वीर में उनके साथ सायरा बानो भी हैं। कई यूजर्स ने इस तस्वीर को शेयर कर हैरानी जताते हुए पूछा है कि क्या दिलीप कुमार बीमारी की वजह से इतने बदल गए हैं कि पहचान में ही नहीं आ रहे।

यह भी पढ़ें :

छत्तीसगढ़ : कांग्रेस के बागी प्रत्याशी पर चली गोली

मुंबई (Mumbai)  न्यूज नाम के ट्विटर अकाउंट ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- ‘क्या ये दिलीप कुमार हैं? ये नई तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। ट्रेजेडी किंग, जिसने फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया, 97 साल की उम्र में पहचानना भी मुश्किल है। उनकी पत्नी सायरा उनके साथ खड़ी हैं।

यह भी पढ़ें :

उन्नाव रेप केस : विधायक कुलदीपसिंह सेंगर को उम्र कैद

जब दिलीप कुमार के फैंस उनकी तबियत को लेकर ज्यादा परेशान हो गए, तो लोगों का भ्रम दूर करने के लिए उनके ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया। वायरल तस्वीर शेयर करते हुए लिखा गया- ‘प्लाक पकड़े हुए जो शख्स नजर आ रहे हैं, वो दिलीप कुमार साहब के भाई असलम खान हैं। तस्वीर में दिलीप साहब नहीं हैं।

यह भी पढ़ें :

छत्तीसगढ़ : कैसे मिलेगी ऑनलाइन मतदाता पर्ची

दरअसल, दिलीप कुमार को 97वें जन्मदिन के अवसर पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से सम्मानित किया गया। ये इवेंट 11 दिसंबर को लंदन में था। लेकिन खराब सेहत की वजह से दिलीप इसमें शामिल नहीं हो सके थे। इस अवार्ड को लेने के लिए उनकी पत्नी सायरा बानो, भाई असलम खान और बहन फरीदा खान गए थे। ये तस्वीर उसी इवेंट की है।

यह भी पढ़ें :

यूनाइटेड नेशन मिशन की चीफ नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल में होंगी शामिल

11 दिसंबर को उनके 97वें जन्मदिन के मौके पर दिलीप कुमार ने ट्वीट कर उन्हें जन्मदिन की बधाई देने वाले प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया था और साथ में अपनी एक फोटो भी शेयर की थी। दिलीप कुमार ने ट्वीट कर लिखा- ’97वें जन्मदिन पर पिछली रात से मुझे फोन कॉल्स और मैसेज आ रहे हैं, सभी का शुक्रिया। जश्न मनाना जरूरी नहीं है। आपका बेहिसाब प्यार, लगाव और प्रार्थनाएं हमेशा मेरी आंखों में आंसू ले आते हैं।

यह भी पढ़ें :

सर्दियों में कैसे बनाये गाजर की खीर

Related Articles