टैक्स सिस्टम : PM मोदी ने 21वीं सदी की नई व्यवस्था का किया लोकार्पण

नई दिल्ली (एजेंसी). टैक्स सिस्टम : आज से ईमानदारी से टैक्स चुकाने वालों के लिए 21वीं सदी के टैक्स सिस्टम की नई व्यवस्था का शुरुआत हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘ट्रांसपेरेंट टैक्सेशन-ऑनरिंग द ऑनेस्ट’ नामक एक मंच का लोकार्पण किया है. पीएम मोदी ने कहा, ‘इस प्लेटफॉर्म में Faceless Assessment, Faceless Appeal और Taxpayers Charter जैसे बड़े रिफॉर्म्स हैं. Faceless Assessment और Taxpayers Charter आज से लागू हो गए हैं. जबकि Faceless appeal की सुविधा 25 सितंबर यानि दीन दयाल उपाध्याय जी के जन्मदिन से पूरे देशभर में नागरिकों के लिए उपलब्ध हो जाएगी.’

यह भी पढ़ें:

स्वतंत्रता दिवस : पुलिस परेड ग्राउंड में हुई अंतिम रिहर्सल, जवानों को स्क्रीनिंग के बाद दी गई एंट्री

टैक्स सिस्टम पर पीएम मोदी ने कहा, ‘देश का ईमानदार टैक्सपेयर राष्ट्रनिर्माण में बहुत बड़ी भूमिका निभाता है. जब देश के ईमानदार टैक्सपेयर का जीवन आसान बनता है, वो आगे बढ़ता है, तो देश का भी विकास होता है, देश भी आगे बढ़ता है. अब देश में माहौल बनता जा रहा है कि कर्तव्य भाव को सर्वोपरि रखते हुए ही सारे काम करें.’

यह भी पढ़ें:

Debit Card धोखाधड़ी से बचने के लिए SBI ने ग्राहकों को बताया तरीका, देखें डिटेल्स

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘एक दौर था जब हमारे यहां रिफॉर्म्स की बहुत बातें होती थीं. कभी मजबूरी में कुछ फैसले लिए जाते थे, कभी दबाव में कुछ फैसले हो जाते थे, तो उन्हें रिफॉर्म्स कह दिया जाता था. इस कारण इच्छित परिणाम नहीं मिलते थे. अब ये सोच और अप्रोच, दोनों बदल गई है.’

यह भी पढ़ें:

महंत नृत्य गोपालदास की तबीयत बिगड़ी, कोरोना पॉजिटिव की आशंका, भूमि पूजन में पीएम मोदी के साथ हुए थे शामिल

Related Articles