जेट एयरवेज की मुश्किलें नहीं थम रही, डिप्टी सीईओ और सीएफओ ने इस्तीफा दिया

मुंबई (एजेंसी)। आर्थिक संकट से जूझ रही विमानन कंपनी जेट एयरवेज के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) अमित अग्रवाल ने निजी कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। विमानन कंपनी ने मंगलवार को बताया कि अग्रवाल का इस्तीफा 13 मई से प्रभावी है।

जेट एयरवेज ने एक नियामक दाखिल में कहा, “हम सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सीएफओ अमित अग्रवाल ने व्यक्तिगत कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है जो 13 मई से प्रभावी है।”

जेट एयरवेज़ ने 17 अप्रैल को नकदी की समस्या के कारण अपनी विमान सेवा को अस्थायी तौर पर बंद करने का एलान कर दिया था। पिछले एक महीने में कंपनी के अधिकतर बोर्ड सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया है।

आपको बता दें कि आठ हजार करोड़ रुपये के कर्ज में डूबी जेट एयरवेज़ के बंद होने से करीब 22 हजार से ज्यादा कर्मचारियों का भविष्य अंधकार में लटक गया है। महीनों से जेट एयरवेज के कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला, जिस वजह से उनकी माली हालत बेहद खराब हो चली है।

Related Articles