जिस नियम के बूते इंग्लैंड बना विश्व चैंपियन, ICC ने हटा दिया वो नियम

नई दिल्ली (एजेंसी)। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अपने उस नियम को हटा दिया, जिसके बूते इसी साल खेले गए विश्व कप फाइनल के विजेता का फैसला हुआ। इस नियम के तहत उपविजेता बनी न्यूजीलैंड के खिलाड़ी जिमी नीशाम ने इस पर आईसीसी की टांग खिंचाई की। नीशम ने ट्वीट किया, ‘अब हमारा अगला काम टाइटैनिक पर आइसबर्ग का पता लगाने वालों के लिए अच्छे दूरबीन बनाने का है।’ इस ट्वीट का मतलब है कि आईसीसी ने बड़ी गलती होने के बाद नियम बदलने का फैसला किया है, जो अब न्यूजीलैंड के लिए बेमतलब है।

विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड का फाइनल मैच 50 ओवरों में टाई रहा था और इसके बाद सुपर ओवर में भी मैच टाई रहा था। जिसके बाद फैसला इस बात पर निकला था कि किस टीम ने मैच में ज्यादा बाउंड्री लगाई हैं। यहां इंग्लैंड टीम बाजी मार ले गई थी और पहली बार विश्व विजेता बनी थी।

आईसीसी की मुख्य कार्यकारी समिति ने सोमवार को फैसला किया कि वह सुपर ओवर के नियम को जारी रखेगी और ज्यादा बाउंड्री मारने वाले नियम को हटा देगी।

आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘क्रिकेट समिति और सीईसी (आईसीसी चीफ एक्जीक्यूटिव कमेटी) ने इस बात पर सहमति जाहिर की है कि सुपर ओवर उत्साहजनक और खेल का फैसला करने के लिए सही है, इसलिए यह वनडे और टी-20 विश्व कप में बना रहेगा।’

बयान में कहा गया है, ‘ग्रुप दौर में अगर सुपर ओवर टाई रहता है तो मैच टाई ही रहेगा। सेमीफाइनल और फाइनल में सुपर ओवर के नियमों में एक बदलाव किया गया है कि जब तक एक टीम जीत नहीं जाती तब तक सुपर ओवर जारी रहेगा।’

Related Articles