नई दिल्ली (एजेंसी) गोल्ड : डॉलर में गिरावट और अमेरिका में दूसरे राहत पैकेज की बढ़ी संभावनाओं की वजह से शुक्रवार को ग्लोबल मार्केट में गोल्ड और सिल्वर के दाम में बढ़त दर्ज की गई. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक इंटरव्यू इस बात के संकेत दिए हैं कि दूसरे राहत पैकेज की इजाजत दी जा सकती है. हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में भी राहत पैकेज के संकेत मिल रहे हैं. इन सारे हालातों से अगले कुछ दिनों में गोल्ड मे गिरावट की संभावना बन सकती है.
यह भी पढ़ें :
क्या एआईएमआईएम के चुनाव लड़ने से बीजेपी को फायदा होता है ? ओवैसी ने आंकड़ों के साथ दिया जवाब
इस बीच, घरेलू मार्केट में एमसीएक्स में गोल्ड 0.79 फीसदी यानी 394 रुपये बढ़ कर 50,569 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई. वहीं सिल्वर फ्यूचर की कीमत 1.59 फीसदी यानी 960 रुपये घट कर 61,479 रुपये प्रति किलो पर आ गई. अहमदाबाद के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को गोल्ड स्पॉट 50,180 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया वहीं फ्यूचर गोल्ड की कीमत 50,504 रुपये प्रति दस ग्राम रही. बृहस्पतिवार को दिल्ली मार्केट में गोल्ड की कीमत 82 रुपये बढ़ कर 51,153 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई. वहीं सिल्वर की कीमत 1,074 रुपये बढ़ कर प्रति किलो 62,159 रुपये पर पहुंच गई.
यह भी पढ़ें :
छत्तीसगढ़ : अब इस जिले के दो पुलिस अधिकारी हुये कोरोना संक्रमित
ग्लोबल मार्केटमें स्पॉट गोल्ड 0.3 फीसदी बढ़ कर 1,898.31 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया वहीं यूएस गोल्ड फ्यूचर 0.4 फीसदी बढ़ कर 1,902.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.इस बीच वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने कहा है कि 2020 के नौ महीनों के दौरान दुनिया भर के गोल्ड आधारित ईटीएफ ने 1000 टन से ज्यादा गोल्ड जोड़ा है, जिसकी कुल वैल्यू 60 अरब डॉलर की है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक बैंकों ने अगस्त में जितना सोना खरीदा उससे ज्यादा बेचा. जबकि पिछले डेढ़ साल से वे लगातार गोल्ड खरीदते जा रहे थे. इससे इसकी कीमतें लगातार बढ़ते जा रहे थे. इस बीच सिल्वर की कीमत 0.4 फीसदी बढ़ कर 23.93 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.
यह भी पढ़ें :